रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। अमित शाह आज 22 जून को दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचेंग। इसके बाद गृहमंत्री शाह नवा रायपुर के अटल नगर में चल रही केंद्रीय विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह महत्वपूर्ण संस्थानों का उद्घाटन करेंगे और राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा करते हुए नक्सल उन्मूलन अभियानों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
CG Accident News : SECL कर्मियों से भरी बस पुलिया से गिरी, ड्राइवर की मौत, कई कर्मचारी घायल
मिनट टू मिनट कार्यक्रम 22 जून दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट आगमन दोपहर 2 से 2.30 बजे तक केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास दोपहर 3.15 बजे शाम 4.15 बजे तक NFSU और (CFSL) परिसरों का उद्घाटन शाम 4.20 बजे से 6.20 बजे तक होटल मेफेर में बैठक शाम 6.50 से 7.50 तक होटल मेफेर में बैठक मिनट टू मिनट कार्यक्रम 23 जून सुबह 11.20 बजे एयरपोर्ट से नारायणपुर जाएंगे दोपहर 12.15 बजे इरकाभट्टी BSF कैंप पहुंचेंगे दोपहर 12.25 बजे नियद नेल्लानार ग्राम का दौरा दोपहर 1.45 बजे BSF कैंप इरकाभट्टी में भोजन दोपहर 2.20 बजे BSF कैंप इरकाभट्टी में जवानों से संवाद करेंगे।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका