रायपुर। समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द ही पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, वे इसी हफ्ते एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
बीते दिनों अमित बघेल अंडरग्राउंड हो गए थे, लेकिन सोमवार को उन्होंने एक निजी यूट्यूब चैनल को खुला इंटरव्यू देकर फिर से सुर्खियां बटोरीं। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे न किसी से डरते हैं और न ही भागने वाले हैं।
“छत्तीसगढ़ की माटी का पुत्र हूं, यहीं रहूंगा” — अमित बघेल
इंटरव्यू में अमित बघेल ने साफ कहा कि वे छत्तीसगढ़ की माटी के पुत्र हैं और मरते दम तक यहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं न्यायालय पर भरोसा करता हूँ। न्याय माँगने के लिए आगे भी लड़ता रहूंगा। मैं भागने वालों में से नहीं हूँ।”
7 राज्यों की पुलिस कर रही छापेमारी
अमित बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ समेत कुल 7 राज्यों की पुलिस विभिन्न मामलों में कार्रवाई कर रही है। कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन वे अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर थे। उनके संभावित सरेंडर की खबर के बाद पुलिस की गतिविधि तेज हो गई है।
भड़काऊ बयानबाजी के बाद बढ़ी थी निगरानी
हाल ही में समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में थी। उनके समर्थकों और संगठन से जुड़े लोगों पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप