Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Ambikapur Crime News : महिला टीचर ने ASI पति पर किया चाकू से हमला, ज्वेलरी विवाद से बढ़ा तनाव

Ambikapur Crime News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर ने अपने ASI पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में आरोप है कि महिला ने पति को पीटा ही नहीं, बल्कि चाकू से हमला भी किया, जिसमें ASI के चेहरे, हाथ व गले पर गंभीर चोटें आई हैं।

Son Commits Suicide After Mother’s Death : मां की मौत के तीसरे दिन बेटे ने की आत्महत्या, ‘मां के जाने से टूट गया’- सुसाइड नोट में लिखा, दुर्ग-भिलाई में सनसनी

घटना कैसे हुई?

जानकारी के मुताबिक, घायल ASI को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके चेहरे, गले और हाथ पर गहरे घाव पाए गए हैं।

परिवारिक विवाद के चलते यह मामला अचानक हिंसक हो गया।

  • पति का आरोप: पत्नी ज्वेलरी की मांग कर रही थी। ज्वेलरी नहीं दिलाने पर उसने हमला कर दिया।

  • पत्नी का पक्ष: पति नशे में था और बेटी से मारपीट कर रहा था। उसे बचाने के लिए पिटाई करनी पड़ी।

पत्नी का बयान: बेटी को पीट रहा था पति, इसलिए मारना पड़ा

महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि ASI पति शराब के नशे में अक्सर घर में उत्पात मचाता है और परिवार को परेशान करता है।
घटना वाले दिन भी वह नशे में था और बेटी से मारपीट कर रहा था। महिला ने कहा कि उसने आत्मरक्षा और बेटी को बचाने के लिए ही पति पर हमला किया।

पति का आरोप: ज्वेलरी नहीं दिलाने पर हमला

वहीं, घायल ASI ने अपनी शिकायत में बताया:

  • पत्नी ज्वेलरी की मांग कर रही थी

  • मना करने पर उसने पहले मारपीट की

  • फिर किचन से चाकू लाकर उस पर हमला कर दिया

ASI के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब घरेलू विवाद इस स्तर तक पहुंचा हो।

पुलिस जांच में जुटी

अंबिकापुर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। चूंकि मामला घरेलू हिंसा और मारपीट से जुड़ा है, इसलिए जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि:

  • ASI की चोटें गंभीर मानी जा रही हैं

  • मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद FIR की धाराएँ तय की जाएंगी

  • दोनों पक्षों के मोबाइल वीडियो/सबूत भी जुटाए जाएंगे

पड़ोसियों का दावा: घर में अक्सर होता है विवाद

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद पहले भी कई बार हुआ है। शराब की वजह से लड़ाई झगड़ा बढ़ जाता है।

About The Author