अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में लगातार लापरवाही की शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. योगेंद्र पैकरा को पद से हटा दिया है। विभाग द्वारा की गई जांच में कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
korea Viral Video : कोरिया में अमानवीय सजा, जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया कपल
जांच में मिली कई अनियमितताएँ
सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर (JD) ने अचानक CHC का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि—
-
BMO सहित कई कर्मचारी लगातार अनुपस्थित पाए गए।
-
इससे मरीजों को मिलने वाली मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हो रही थीं।
-
अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था बेहद खराब थी।
-
दवाओं की उपलब्धता में कमी दर्ज की गई।
-
रूटीन चेकअप और नियमित प्रक्रियाओं में गंभीर चूक मिली।
निरीक्षण रिपोर्ट में दर्ज खामियों को अत्यंत गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से BMO को हटाने का आदेश जारी किया है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा असर
CHC उदयपुर क्षेत्र का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। कर्मचारियों की अनुपस्थिति और अव्यवस्था के चलते ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों और जमीनी हकीकत के चलते विभाग ने यह सख्त कार्रवाई की।
अधिकारी बोले—लापरवाही बर्दाश्त नहीं
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा
India and South Africa team Raipur : चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आई भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम