Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Allegations of Conversion : धर्मांतरण के आरोप में दो परिवारों पर हमला, गांव से निकाले गए 16 लोग; घर तोड़े, दस्तावेज जलाए

नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक अंतर्गत ईकनार गांव में धर्मांतरण को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि गांव के कुछ ग्रामीणों ने मतांतरित बताए जा रहे दो परिवारों पर हमला कर उनके 16 सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें गांव से जबरन बाहर निकाल दिया।

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि हमले के बाद उनके घरों में तोड़फोड़ की गई। घरों में रखा राशन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान नष्ट कर दिया गया, जबकि आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद से दोनों परिवार भय के माहौल में हैं और गांव छोड़ने को मजबूर हैं।

Iran Indian Students : हिंसा के बीच राहत की खबर 200 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स की वतन वापसी

सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मानवाधिकार संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों की सुरक्षा, पुनर्वास और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मामले ने एक बार फिर क्षेत्र में सामाजिक तनाव और धार्मिक असहिष्णुता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

About The Author