Categories

December 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Akshay Khanna

Akshay Khanna

Akshay Khanna : धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना जाएंगे कोर्ट! ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम?

मुंबई। फिल्म ‘धुरंधर’ में दमदार अभिनय से एक बार फिर चर्चा में आए अभिनेता अक्षय खन्ना अब जल्द ही कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आ सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा तेज है कि ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स ने कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है।

Chhattisgarh Government : सुशासन की दिशा में बड़ा कदम, उत्कृष्ट प्रशासनिक नवाचारों को मिलेगा सम्मान

सूत्रों के मुताबिक, ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में कहानी का फोकस कानूनी लड़ाई और कोर्ट की कार्यवाही पर ज्यादा हो सकता है। ऐसे में अक्षय खन्ना को एक अहम किरदार—संभवत: तेज-तर्रार वकील या अभियोजक—के रूप में लाने की तैयारी चल रही है। ‘धुरंधर’ में उनकी गंभीर और इंटेंस परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट मान रहे हैं।

हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि स्क्रिप्ट पर काम तेज़ी से चल रहा है और कहानी में नए ट्विस्ट जोड़े जा रहे हैं, जो दर्शकों को चौंका सकते हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो ‘दृश्यम 3’ पहले से ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर होगी।

About The Author