रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत सभी दलों के सदस्य सदन में मौजूद है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन में पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और पूर्व विधायक डॉ. सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर के सभी को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई। इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की गई। विधायक अजय चंद्राकार ने कार्यवाही शुरू होते ही विधायक अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से सवाल पूछा। विधायक चंद्राकार ने चरणदास महंत से कहा – आपने कहा था लाठी लेकर आएंगे, तो लेकर क्यों नहीं लाए। विधायक चंद्राकर के इस सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि, कबीरहा लाठी है, दिखती नही है।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दोहा सुनाते हुए कहा कि, ” कबीरा खड़ा बज़ार में, लिए लुकाठी हाथ; जो घर जारे आपना, चले हमारे साथ।” इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी। सदन की कार्यवाही जारी है।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीएम साय हुए शामिल
अरण्य भवन में जैव विविधता एवं वेटलैंड संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन, सीएम साय हुए शामिल
विधानसभा में खाद-बीज की किल्लत पर कांग्रेस का हंगामा, गर्भगृह में घुसे 23 विधायक हुए निलंबित, सरकार ने किया स्थगन खारिज