एयरटेल ने अपने 36 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए 365 दिन तक सिम एक्टिव रखने वाले कई खास रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास एक ऐसा प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को पूरे एक साल तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कई अन्य फायदे मिलते हैं।
2249 रुपये वाला प्लान एयरटेल का सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में Airtel XStream Play और हैलो ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। डेटा की बात करें तो इसमें कुल 30GB हाई स्पीड इंटरनेट दिया जाता है, जिसे यूजर्स बिना किसी डेली लिमिट के इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं, 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 1849 रुपये में आता है। यह खासतौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए लाया गया है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग के साथ 3600 फ्री SMS भी मिलते हैं, लेकिन इसमें डेटा शामिल नहीं है। अगर यूजर को इंटरनेट की जरूरत हो तो वे अलग से डेटा ऐड-ऑन प्लान ले सकते हैं।
इन दोनों प्लान्स के जरिए एयरटेल ने अपने यूजर्स को लंबी वैलिडिटी और किफायती कीमत पर शानदार कॉलिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
EDITORIAL-6: अंबिकापुर में सूअरों में JE संक्रमण की पुष्टि, खतरनाक चेतावनी।
केंद्रीय श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता : विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष अजय राय ने की मांग छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र लागू की जाए