AI Video Fraud , सूरजपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से बढ़ रही डिजिटल ठगी की घटनाओं के बीच सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले में पिछले कुछ महीनों से नामी-गिरामी हस्तियों के एआई आधारित फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को निवेश और मुनाफे का लालच देकर ठगे जाने की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फेसबुक कंपनी को आधिकारिक नोटिस जारी किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष महतो ने बताया कि कई ठग गिरोह एआई तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे बड़ी हस्तियों—राजनेताओं, उद्योगपतियों, फिल्मी सितारों, खेल जगत की प्रसिद्ध शख्सियतों—के चेहरे और आवाज़ की नकल करते हुए भ्रामक वीडियो तैयार कर रहे हैं। फिर इन वीडियो को फेसबुक पर चलाकर लोगों को झांसे में लेकर निवेश कराने की कोशिश की जा रही है।
महतो ने कहा—
“फेसबुक प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर भ्रामक और मिथ्या प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए प्रसिद्ध व्यक्तियों के कृत्रिम बुद्धिमत्ता से बनाए गए वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। इस संबंध में फेसबुक को नोटिस जारी किया गया है और उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है।”
पुलिस ने बताया कि नोटिस में फेसबुक से यह भी पूछा गया है कि ऐसे वीडियो को क्यों प्रमोट किया जा रहा है, उनकी मॉनिटरिंग नीति क्या है, और फर्जी कंटेंट को रोकने के लिए कंपनी की तकनीकी व्यवस्था कितनी प्रभावी है।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फेसबुक की ओर से जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म पर नियम उल्लंघन करने वाले खातों को ब्लॉक करने, वीडियो हटाने और संबंधित ठगों पर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
पुलिस ने लोगों को दी चेतावनी
सूरजपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश या मुनाफे वाले विज्ञापन पर आँख बंदकर भरोसा न करें।
-
किसी भी वीडियो या पोस्ट में दिखाई गई मशहूर हस्तियों की बातों को सत्य न मानें।
-
संदिग्ध लिंक, निवेश योजनाओं और ऑफरों से सतर्क रहें।
-
किसी प्रकार की ठगी का संदेह होने पर तुरंत पुलिस की साइबर सेल से संपर्क करें।
एआई ठगी बन रही बड़ी चुनौती
देशभर में एआई तकनीक के दुरुपयोग से जुड़ी ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार एआई टूल्स के जरिए चेहरे और आवाज़ की हूबहू नकल तैयार करना अब बेहद आसान हो गया है, जिससे आम लोग भ्रमित हो जाते हैं। इसी वजह से पुलिस और तकनीकी कंपनियों के लिए यह बड़ा चुनौतीपूर्ण क्षेत्र बन गया है।
सूरजपुर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
IndiGo Flights : 228 यात्री और क्रू सुरक्षित, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया
PLGA Battalion : हिड़मा का भरोसेमंद साथी माने जाने वाले देवा ने मांगा सुरक्षित रास्ता
Road Accident : सूरत के उधना–मगदल्ला रोड पर बेकाबू KTM ने ली युवा की जान