कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आपराधिक गतिविधियों को लेकर पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य में पाकिस्तानियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में रविवार तड़के दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तीन एडिशनल एसपी – सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गईं। सुबह करीब साढ़े चार बजे भारी पुलिस बल के साथ मोहन नगर थाना अंतर्गत उरला, भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज और सुपेला थाना क्षेत्र में मस्जिद के पीछे स्लम इलाकों में छापेमारी की गई। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि इन मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में कुछ ऐसे लोग रह रहे हैं जिनके परिजन या रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। इस आशंका के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ के लिए इलाके को घेराबंदी कर जांच की। फिलहाल छापेमारी के दौरान किसी बड़ी गिरफ्तारी या आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की जानकारी सामने नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है।
—



More Stories
25 Jan 2026 Crime Incidents: शहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज
24 Jan 2026 Crime Incidents: चोरी, ठगी, मारपीट व महिला अपराध पर पुलिस सख्त;
आत्मसमर्पण: प्रशासनिक चुस्ती और सख्त पुलिसिंग का असर, 47 लाख के 9 इनामी नक्सलियों का ।