मुंगेली. मुंगेली में कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच विवाद का मामला अब शांत होता हुआ नजर आ रहा है. शुक्रवार से न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग करते हुए मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था. जिला न्यायालय के सभी कार्यो का बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिसमें राजस्व न्यायालय भी शामिल था. विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने शनिवार को एक विभागीय आदेश जारी किया. जारी आदेश मुताबिक मुंगेली के कुटुम्ब न्यायालय के जज कीर्ति लकड़ा का जगदलपुर स्थानांतरण कर दिया गया. साथ ही मुंगेली फैमिली कोर्ट की जिम्मेदारी न्यायाधीश राजीव कुमार को दी गई.
जिला न्यायाधीश मुंगेली ने अधिवक्ता संघ मुंगेली को समझाइश देकर समस्या का निदान करने और बहिष्कार वापस लेकर कोर्ट में पुन: कार्य में लौटने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी, जिसके उपरांत अधिवक्ता संघ के सदस्य नें अपने बहिष्कार वापस लेकर कुटुंब न्यायालय में पक्षकारों के हित में कार्य करना आरंभ कर दिया. इसके बाद भी कुटुंब न्यायालय के पीठसीन अधिकारी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और उनके द्वारा अपना व्यवहार पूर्ववत् जारी रखा गया फिर भी संघ के सदस्य पक्षकारों के हित में कार्य करते रहे.
More Stories
EDITORIAL#3: “हादसों के बाद भी स्कूलों में बेहतर सुरक्षा मानक लागू क्यों नहीं?”
CG Weather Update : प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि में आएगी कमी, इन इलाकों में आज तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र | 21th June 2025 तक की मुख्य खबरें