बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) ने रिलीज से पहले ही धूम मचा दी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सली साजिश नाकाम: जंगल से मिला 5 किलो का IED, जवानों ने किया डिफ्यूज
फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है और यह 2019 में आई हिट फिल्म ‘केसरी’ की सीक्वल है। यह फिल्म 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 24 हजार से ज्यादा टिकट बिके
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन देशभर में 24,496 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। फिल्म ने अब तक ब्लॉक सीटों के बिना 81.59 लाख और ब्लॉक सीटों के साथ 1.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग
प्री-सेल्स की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। यहां 23.39 लाख की ब्लॉक सीट्स के साथ लगभग 41.5 लाख रुपए की एडवांस कमाई हुई है। मुंबई इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जहां 14.43 लाख की ब्लॉक सीट्स के जरिए 29.31 लाख रुपए का कलेक्शन हुआ है।
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते एडवांस बुकिंग में भी तेजी देखी जा रही है। ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ न केवल ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है बल्कि इसमें देशभक्ति, एक्शन और इमोशंस का तगड़ा तड़का भी देखने को मिलेगा।
More Stories
Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour: सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को बताया बकवास, पोस्ट में ली चुटकी
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती