जाने-माने अभिनेता और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने आज यानी 25 अगस्त को सुबह 11:35 बजे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। जॉय बनर्जी को डायबिटीज और सीओपीडी की शिकायत थी और उन्हें 15 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन सोमवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। इस खबर से पूरे बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री के सितारे स्तब्ध हैं और इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
17 अगस्त को फिर भर्ती कराया गया था
जॉय बनर्जी सिर्फ एक्टिंग जगत के ही नहीं राजनीति जगत का भी जाना-माना नाम थे। वह दो बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसदी का चुनाव भी लड़ चुके थे। जॉय बनर्जी लंबे समय से क्रोनिक ओब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज यानी सीओपीडी से पीड़ित थे और डायबिटीज की भी समस्या थी। उन्हें 15 अगस्त को भर्ती कराया गया था, लेकिन फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। घर जाने के बाद उनकी हालत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें 17 अगस्त को फिर भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया और आज सुबह उनका निधन हो गया।
कौन थे जॉय बनर्जी?
जॉय बनर्जी जाने-माने बंगाली एक्टर और बीजेपी नेता थे। वह बीजेपी की टिकट पर दो बार सांसदी का चुनाव लड़ चुके थे। उनका जन्म 23 मई 1963 को हुआ था। जॉय बनर्जी ने चर्चित फिल्म ‘अपरूपा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘मिलन तिथि’, ‘अभागिनी’, ‘हीरक जयंती’, ‘जीवन मरण’, ‘तुमि कर’, ‘दीपशिखा’ और ‘पेन्नम कोलकाता’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
शताब्दी रॉय के खिलाफ लड़ा चुनाव
हालांकि, पिछले कुछ सालों में वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए और उन्होंने धीरे-धीरे करके फिल्मों से दूरी बना ली और राजनीति के क्षेत्र में एक्टिव हो गए। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में शताब्दी रॉय के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 2019 में तृणमूल कांग्रेस की सांसद सजदा अहमद के खिलाफ फिर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा। हालांकि, दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा और फिर 2021 में उन्होंने राजनीति से भी दूरी बना ली। उन्होंने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि अब वह भाजपा का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।
More Stories
IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट
24 August : Positive Historical Events – India and the World
बिग बॉस 19 में होगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट?