बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन जब इसके बावजूद आरोपी उसे परेशान करता रहा, तो आखिरकार युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा-भांजा को गिरफ्तार कर लिया है।
पहचान से शुरू हुई बातचीत, फिर जबरन संबंध
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरी निवासी सोनराज बंजारे उर्फ सोनू की बिलासपुर की रहने वाली एक युवती से पहचान हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी और फिर मुलाकातें भी होने लगीं। इस दौरान सोनराज ने युवती से एकतरफा प्रेम जताया, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर उससे बातचीत बंद कर दी।
इसके बाद मार्च 2024 में सोनराज अपने भांजे राजेश्वर बघेल (निवासी चचेड़ी) के साथ युवती को बहलाकर रतनपुर घुमाने ले गया। यहां खंडोबा मंदिर के पास एक सुनसान जगह में सोनराज ने जबरन युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर दोनों लौट गए।
ब्लैकमेल और धमकी से डरी युवती ने खा लिया ज़हर
घटना के बाद सोनराज लगातार युवती को फोन कर मिलने का दबाव बनाता रहा। मना करने पर उसने वीडियो कॉल कर युवती को धमकाया कि यदि वह नहीं मिली तो वह हंसिए से गला काटकर आत्महत्या कर लेगा। धमकी से डरी युवती ने जहर खा लिया, लेकिन समय रहते परिजन उसे अस्पताल ले गए, जिससे उसकी जान बच गई।
ठीक होने के बाद दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
स्वस्थ होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और 25 मार्च 2025 को रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस की सतत तलाश के बाद सोनराज बंजारे और उसके भांजे राजेश्वर बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नोट: इस तरह की खबरों में पीड़िता की पहचान गोपनीय रखना कानूनन जरूरी है। कृपया संवेदनशीलता बनाए रखें।



More Stories
25 Jan 2026 Crime Incidents: शहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज
24 Jan 2026 Crime Incidents: चोरी, ठगी, मारपीट व महिला अपराध पर पुलिस सख्त;
आत्मसमर्पण: प्रशासनिक चुस्ती और सख्त पुलिसिंग का असर, 47 लाख के 9 इनामी नक्सलियों का ।