Categories

August 3, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IND vs PAK के बीच इस ग्राउंड में होगी एशिया कप 2025 में भिड़ंत, ACC ने किया बड़ा ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद ऐसा लग रहा था कि एशिया कप 2025 का आयोजन किसी भी हालत में नहीं हो पाएगा। लेकिन सिंगापुर में हुई बैठक के बाद आयोजन को लेकर संकट के बादल हट गए और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी। लेकिन यह नहीं बताया था कि कौन से ग्राउंड में मैच होंगे। अब ACC ने इस बात का भी खुलासा किया है।

यूक्रेन ने रूस पर किया एक और भीषण ड्रोन हमला, सोची के पास रूसी तेल डिपो में लगी भयानक आग

एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगी 8 टीमें

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। फिर यहां से 4 टीमें सुपर-फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि 4 टीमें बाहर हो जाएंगी। फिर सुपर-फोर की प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप-2 में होंगी। उनके बीच फाइनल मुकाबला होगा। एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांग-कांग की टीमें हिस्सा लेंगी।

पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेलेगी। फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी दुबई के मैदान पर खेलेगी। वहीं ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच भारत ओमान के खिलाफ अबु धाबी में खेलेगा।

एशिया कप 2025 का होस्ट है भारत

एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है। लेकिन इसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत नहीं आ सकती है। दोनों देशों 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश में मैच नहीं खेलेंगे। अब एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी के मैदान पर खेले जाएंगे।

विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

एशिया कप 2025 का शेड्यूल:

  • 9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग, अबू धाबी
  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई
  • 11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग, अबू धाबी
  • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान, दुबई
  • 13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान, दुबई
  • 15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग, अबू धाबी
  • 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान, दुबई
  • 16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान, अबू धाबी
  • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई, दुबई
  • 18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान, अबू धाबी
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान, अबू धाबी

सुपर फोर का शेड्यूल

  • 20 सितंबर B1 बनाम B2, दुबई
  • 21 सितंबर A1 बनाम A2, दुबई
  • 23 सितंबर A2 बनाम B1, अबू धाबी
  • 24 सितंबर A1 बनाम B2, दुबई
  • 25 सितंबर A2 बनाम B2, दुबई
  • 26 सितंबर A1 बनाम B1, दुबई

फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

About The Author