जांजगीर। छत्तीसगढ़ में रविवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीमों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा स्थित अम्बेडकर चौक के पास एक बड़े कोयला व्यापारी के निवास पर संयुक्त छापा मारा गया है।
सीआरपीएफ की 228वीं बटालियन में थे तैनात जवान आलोक कुमार मिश्रा की पहचान हुई
सुबह से जारी इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रदेश में चल रहे बहुचर्चित कोयला घोटाले से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, अधिकारी फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ईओडब्ल्यू और एसीबी लगातार प्रदेश के कई जिलों में कोयला और शराब घोटाले से जुड़े मामलों में छापेमारी कर रही हैं। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है और व्यापारियों तथा कारोबारियों के बीच हलचल देखी जा रही है। जांच एजेंसियां संपत्ति, बैंक खातों और डिजिटल उपकरणों से जुड़े सबूतों को खंगाल रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
More Stories
50 crores illegal property: सौम्या चौरसिया की 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले