Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

एसीबी ने एएसआई और पीएलवी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

कोरिया, 18 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना थाना में पदस्थ एएसआई पोलीकार्प टोप्पो और न्यायालय में नियुक्त पीएलवी राजू को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मामला मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज एक प्रकरण से जुड़ा हुआ था। आरोप है कि एएसआई टोप्पो और पीएलवी राजू ने वाहन स्वामी से प्रकरण निपटाने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। लंबी बातचीत के बाद मामला 12 हजार रुपए में तय हुआ।

Bilaspur Police : वीडियो में कैद हुई वसूली की घटना, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

वाहन स्वामी ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी में दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

घटना के बाद कोरिया एसपी ने एएसआई पोलीकार्प टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

About The Author