जांजगीर-चांपा, 30 अक्टूबर। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Stigma on the Guru-disciple relationship : शिक्षक की शर्मनाक करतूत से शिक्षा जगत हैरान
जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारी-कर्मचारी एक किसान से उसकी जमीन अधिग्रहण मुआवजा राशि दिलाने में सहयोग के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर से की, जिसके बाद टीम ने शिकायत की पुष्टि की और जाल बिछाया।
बुधवार को जैसे ही आरोपी किसान से रिश्वत की राशि ले रहे थे, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या इस मामले में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल हैं।
कार्रवाई के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी मौके से गायब हो गए। एसीबी ने कार्यालय के दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है।



More Stories
DG-IG Conference Raipur : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक
रायपुर: लवली ढाबा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, साथ काम करने वाला मिस्त्री ही निकला कातिल
रायपुर: पुलिस कॉलोनी अमलीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘संविधान दिवस’, ठंड पर भारी पड़ा लोगों का उत्साह