ACB Action , गरियाबंद। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ सहायक अभियंता संजय मोटवानी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ठेकेदार अजय गायकवाड़ की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके निर्माण कार्य से जुड़े बिल को पास कराने के लिए अभियंता ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग रखी थी।
शिक्षा विभाग: ‘पदोन्नति दो, वरना करेंगे आंदोलन!’
शिकायत के बाद तैयार हुआ ट्रैप प्लान
ठेकेदार की शिकायत के बाद ACB ने पूरी योजना के तहत ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया। शिकायत में बताया गया था कि इंजीनियर बिल की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए पहले 30,000 रुपए की पहली किश्त मांग रहा था। ठेकेदार को तय स्थान साईं गार्डन में पैसे देने के लिए बुलाया गया।
रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ इंजीनियर
जैसे ही अभियंता संजय मोटवानी ने 30,000 रुपए की पहली किश्त ठेकेदार से प्राप्त की, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके से रकम भी बरामद की और अभियंता को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई जारी
ACB अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियर संजय मोटवानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की पूछताछ जारी है और नगर पालिका से संबंधित अन्य कार्यों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और भी भ्रष्टाचार के मामलों में उसकी संलिप्तता तो नहीं।
यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासनिक सतर्कता की एक बड़ी मिसाल के रूप में देखी जा रही है।



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!