Categories

September 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ABVP छात्रों ने SSP पर गाली देने का आरोप लगाकर किया विरोध, धरना प्रदर्शन

बिलासपुर। चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह और छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई।

जानकारी के अनुसार, छात्रों ने नारेबाजी करते हुए एसपी दफ्तर तक पहुंचकर अपनी मांगों को रखा। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी सिंह से मुलाकात करने उनके कमरे में गया, लेकिन छात्र नेताओं ने उन्हें बाहर आने के लिए दबाव डाला।

मस्जिदों के बाहर सूअरों के कटे सिर मिलने से हड़कंप, राष्ट्रपति मैक्रों का नाम भी लिखा

इस दौरान एसएसपी रजनेश सिंह भड़क गए और छात्रों पर गालियां दे दीं, जिससे छात्र नेता आक्रोशित हो गए और उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच टीआई और पुलिसकर्मियों ने छात्रों का मोबाइल छीन लिया। बाद में मोबाइल लौटाया गया।

छात्रों ने विरोध स्वरूप पेड़ पर ज्ञापन चस्पा किया और प्रदर्शन समाप्त किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एसएसपी पर गाली देने का आरोप, ABVP छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

About The Author