Absconding history sheet बिलासपुर, 10 अक्टूबर। सरकंडा थाना क्षेत्र का फरार हिस्ट्रीशीटर लुटू पांडेय इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील बनाकर शहर में दहशत फैला रहा है। उसने वीडियो में भाजपा और कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिलीपींस में 7.6 रिक्टर पैमाने का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
पुलिस के मुताबिक, लुटू पांडेय नशे का सामान बेचता है और चोरी, मारपीट और गुंडागर्दी के कई मामलों में फरार है। पिछले दो महीने से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर पिस्टल और हथियारों के साथ रील शेयर कर रहा है।
इसके अलावा उसका साथी और चोरी के मामलों में आरोपी शिवम मिश्रा भी इसी तरह पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आतंक फैलाता रहा है। पुलिस ने कहा है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार