जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। बगीचा थाना परिसर में एक युवक के साथ एक ही परिवार के लोगों ने खुलेआम मारपीट की। इतना ही नहीं, जब पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो पालतू कुत्तों से उसे कटवा दिया गया। इस गंभीर मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं और दो पुरुषों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
SSP शशिमोहन सिंह ने बताया कि बीती रात दीपक जयसवाल नामक युवक बगीचा थाना पहुंचा था, जहाँ वह मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। इसी दौरान आरोपी सागिर हुसैन, साबिर हुसैन,
जाकिर हुसैन और उनके घर की महिलाएं वहां पहुंचीं और उन्होंने थाना परिसर में ही दीपक जयसवाल, उसके भाई और अन्य साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक धनेश्वर मिंज ने जब स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी झूमाझटकी शुरू कर दी, जिससे वह गिर पड़े। इसी दौरान आरोपियों ने अपने पालतू कुत्तों को भड़का दिया, जिनके हमले में आरक्षक घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हमला, शासकीय कार्य में बाधा, और जानलेवा हमले की धाराएं लगाई गई हैं।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप