दुर्ग. अगर आप नकदी लेन-देन करने के आदी हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. प्रदेश के दुर्ग जिले में आज पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए हैं. इन नकली नोटों को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. लेकिन एक दुकानदार की सूझ बूझ के कारण आरोपी को पकड़ा जा सका है.
अजय चंद्राकर ने कसा कांग्रेस पर तंज, भूपेश बघेल ने नहीं छोड़ा मौका
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महासमुंद का रहने वाला है. वह नकली नोट खपाने के फिराक में दुर्ग पहुंचा हुआ था. इसी दौरान जब उसने भिलाई-चरोदा के ज्योति विद्यालय के करीब स्थित जलाराम बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने दुकानदार को 500 रुपए का नकली नोट दिया, तो दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ को नोट की छपाई और बनावट पर शक हुआ. उसने आरोपी को बातों में उलझाए रखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दुकान से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
इस मामले में CSP हरीश पाटिल ने बताया कि आरोपी छोटे दुकानदारों को निशाना बनाकर नकली नोट चलाने की फिराक में था. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
More Stories
Naxalite surrender : 50 लाख के इनामी 27 नक्सली सरेंडर, छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन को बड़ा झटका
Naxalite threat :पूर्व उपसरपंच को नक्सली धमकी, घर पर चिपकाया गया भयभीत करने वाला पर्चा
Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन