गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है। छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कनेशर में एक युवक ने अपने ही साथी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, मानसिंह खिलारे नामक युवक ने किसी विवाद के चलते अपने मित्र मिलाप राम ध्रुव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मानसिंह ने कुल्हाड़ी से मिलाप के गले पर तीन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का शव घर के बाहर फेंका और स्वयं उसी घर के भीतर जाकर छिप गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना छुरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी