Bihar Cabinet , पटना। बिहार सरकार ने कैबिनेट में विभागों के नए सिरे से बंटवारे की घोषणा कर दी है। इस फेरबदल के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास सिविल एविएशन (नागरिक उड्डयन) विभाग रखा है, जबकि शिक्षा और युवाओं से जुड़े अहम विभागों की जिम्मेदारी सहयोगी दलों के मंत्रियों को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि यह बदलाव राज्य में विकास, शिक्षा और रोजगार को नई गति देने की रणनीति का हिस्सा है।
कैबिनेट में हुए इस बंटवारे के अनुसार, जदयू कोटे के वरिष्ठ मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुनील कुमार पहले भी शिक्षा से जुड़े मामलों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। अब उनके जिम्मे विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षकों की नियुक्ति, छात्रों के हित से जुड़े फैसले और शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के युवाओं को राज्य में ही बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें और उन्हें बाहर पलायन न करना पड़े।
वहीं भाजपा कोटे के मंत्री संजय सिंह टाइगर को युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। यह विभाग राज्य के युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संजय सिंह टाइगर के सामने युवाओं को रोजगार से जोड़ने, कौशल विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने और उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने की चुनौती होगी। सरकार का मानना है कि यदि युवाओं को सही दिशा में कौशल प्रशिक्षण दिया जाए तो रोजगार की संभावनाएं अपने आप बढ़ेंगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सिविल एविएशन विभाग अपने पास रखना भी खास मायने रखता है। बिहार में हवाई संपर्क को मजबूत करने, नए एयरपोर्ट और हवाई सेवाओं के विस्तार की योजनाएं पहले से चल रही हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी से इन परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को देश के प्रमुख शहरों और औद्योगिक केंद्रों से बेहतर तरीके से जोड़ा जा सके।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Pub Terror Attack : भीड़भाड़ वाले पब को बनाया निशाना, आतंकी हमले में 9 की मौत
Railway Fare Increase : रेलवे ने बढ़ाया लंबी दूरी का किराया, 26 दिसंबर से लागू होगा नया दर
South Africa Firing : हमलावरों ने अचानक खोली गोलियां, मौके पर मची अफरा-तफरी