Pankaj Chaudhary , लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़े संगठनात्मक बदलाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच शनिवार को तस्वीर लगभग साफ हो गई है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बयान ने नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगने के संकेत दे दिए हैं। स्वतंत्र देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “नए प्रदेश अध्यक्ष सात बार के सांसद हैं और अपने समाज में बेहद लोकप्रिय हैं।” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह स्पष्ट माना जा रहा है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और मोदी-शाह के करीबी पंकज चौधरी ही यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
Rajwada Resort : रायपुर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, बड़ा हादसा टला
शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया होनी है। इसे लेकर लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही हलचल तेज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और संगठन पदाधिकारी दफ्तर पहुंचने लगे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
पंकज चौधरी पूर्वांचल की राजनीति में एक मजबूत चेहरा माने जाते हैं। वह लगातार सात बार सांसद रह चुके हैं और संगठन व सरकार दोनों में उनका अनुभव काफी लंबा है। केंद्र में वित्त राज्य मंत्री के रूप में उनकी भूमिका को पार्टी नेतृत्व ने सराहा है। माना जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा एक ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है, जो संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक संतुलन भी साध सके।
सूत्रों के अनुसार, पंकज चौधरी का नाम लंबे समय से चर्चा में था, लेकिन स्वतंत्र देव सिंह के बयान के बाद इन अटकलों को मजबूती मिल गई है। भाजपा के भीतर भी यह संदेश गया है कि शीर्ष नेतृत्व की पसंद लगभग तय है। हालांकि पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा नामांकन और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही की जाएगी।



More Stories
BIG BREAKING : बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
Pub Terror Attack : भीड़भाड़ वाले पब को बनाया निशाना, आतंकी हमले में 9 की मौत
Railway Fare Increase : रेलवे ने बढ़ाया लंबी दूरी का किराया, 26 दिसंबर से लागू होगा नया दर