DGP बैठक रायपुर, 11 दिसंबर 2025: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने आज सिविल लाइन रायपुर स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, श्री अमरेश मिश्रा और उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में रायपुर जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक ली।

बैठक में पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय ने बेसिंग पुलिसिंग पर जोर देने और शाम के समय भीड़-भाड़ व सुनसान स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने तथा महिला संबंधी मामलों में 60 दिन के भीतर चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

अन्य प्रमुख निर्देश:
- अपराध पर्यवेक्षण: अपराध के डाइजेस्ट मंगाकर उसके संधारण और पर्यवेक्षण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
- सामुदायिक कार्य: कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
- कानून व्यवस्था: वी.आई.पी. ड्यूटी, कानून व्यवस्था और धरना प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के लिए बेहतर कार्य करने को कहा गया. डीजीपी महोदय ने पिछले दिनों वी.वी.आई.पी. और कानून व्यवस्था ड्यूटी को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए रायपुर पुलिस की प्रशंसा भी की।
- साइबर सहायता: साइबर मामलों में शिकार हुए पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया गया।
- ऑपरेशनल दक्षता: यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, समंस-वारंट की तामिली बढ़ाने, रात्रि गश्त को मुस्तैदी से करने, और धोखाधड़ी के मामलों में विवेचना संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।
- आधुनिकीकरण: सीसीटीएनएस (CCTNS), नवीन ऐप और पोर्टल का अधिकतम उपयोग कर कार्यों को सरल बनाने तथा पुलिस की वर्दी एवं आचरण में व्यावसायिकता (प्रोफेशनलशिप) बनाए रखने पर जोर दिया गया।
अंत में, पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बदलते परिवेश और चुनौतियों के अनुरूप अपडेट होकर नई पीढ़ियों से जुड़कर कार्य करने तथा उद्योग, बड़ी बसाहट और आगजनी वाले क्षेत्रों में आकस्मिक घटना होने पर त्वरित रिस्पांस योजना तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
DSR 10 Dec 2025: रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!
GRP रायपुर की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह का भंडाफोड़



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान