Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Virat Kohli Rohit Sharma Contracts

Virat Kohli Rohit Sharma Contracts

Virat Kohli Rohit Sharma Contracts : कोहली-रोहित को बड़ा झटका, BCCI सालाना कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन तय! शुभमन गिल की 7 करोड़ की लॉटरी

Virat Kohli Rohit Sharma Contracts :  टीम इंडिया के दो महान खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, क्या अब सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बनकर रह जाएंगे? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आगामी सालाना कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। दोनों दिग्गजों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, और इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। अब वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। रोहित और कोहली को बीसीसीआई के A+ ग्रेड में बनाए रखा जाएगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला 22 दिसंबर को होने वाली सालाना AGM मीटिंग के दौरान होगा।

Dr. Raman Singh Press Conference : नए विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र का ऐतिहासिक उद्घाटन, अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

 A+ ग्रेड पर खतरा: करोड़ों का नुकसान!

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड (₹7 करोड़ सालाना) में आमतौर पर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सक्रिय हों। पिछले कॉन्ट्रैक्ट (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025) में टी20 रिटायरमेंट के बावजूद रोहित और कोहली को A+ में बरकरार रखा गया था। उस समय उनके साथ जसप्रीत बुमराह (तीनों फॉर्मेट में सक्रिय) और रवींद्र जडेजा (टेस्ट और वनडे, टी20 से रिटायर) भी थे।अब, चूंकि कोहली और रोहित ने टी20 के बाद टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है और केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें डिमोशन होने का तगड़ा खतरा है।

संभावित डिमोशन और नुकसान:

मौजूदा ग्रेड नई संभावित ग्रेड सालाना सैलरी संभावित नुकसान
A+ (7 करोड़) A (5 करोड़) ₹5 करोड़ ₹2 करोड़
A+ (7 करोड़) B (3 करोड़) ₹3 करोड़ ₹4 करोड़

अगर बीसीसीआई सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने के सख्त नियम को लागू करती है, तो कोहली और रोहित को B ग्रेड में डिमोट किया जा सकता है, जिससे दोनों को सालाना 4 करोड़ रुपए का भारी नुकसान होगा।

 शुभमन गिल की पक्की लॉटरी: 7 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट!

जहां दो दिग्गजों पर डिमोशन की तलवार लटकी है, वहीं युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल का प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है।

  • गिल की स्थिति: शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। वह टेस्ट और वनडे में कप्तान हैं, जबकि टी20 में उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली हुई है।

  • मौजूदा ग्रेड: गिल फिलहाल A ग्रेड (₹5 करोड़) में हैं।

  • संभावित प्रमोशन: तीनों फॉर्मेट में सक्रियता और कप्तानी की जिम्मेदारी को देखते हुए, उन्हें A+ ग्रेड (₹7 करोड़) में प्रमोट किया जाना तय है।

यह प्रमोशन उनकी सालाना सैलरी में 2 करोड़ रुपए की सीधी बढ़ोतरी करेगा, जिससे वह भारतीय क्रिकेट के सबसे ऊंचे सैलरी ब्रैकेट में शामिल हो जाएंगे।

About The Author