Gadda Factory Aag , रायपुर। राजधानी के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, फेज-2 स्थित अरविंद इंडस्ट्रीज में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार सामान और कई महत्वपूर्ण मशीनें जलकर खाक हो गईं।
DSR 10 Dec 2025: रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री से उठता घना काला धुआँ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग हरकत में आए। रायपुर और आसपास के इलाकों से दमकल की कुल 5 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के लिए लगातार मशक्कत कर रही हैं।
दमकल कर्मियों का कहना है कि फैक्ट्री में मौजूद फोम, कपड़ा और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे इसे नियंत्रित करने में काफी दिक्कत आ रही है। हालांकि, लगातार प्रयासों के बाद आग को सीमित दायरे में लाने की कोशिश जारी है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को खाली करा लिया है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आकलन दमकल विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही किया जा सकेगा, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान काफी बड़ा होने की आशंका है।स्थानीय लोगों ने इस तरह की फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की नियमित जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि समय पर सतर्कता बरती जाती तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता था। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
DSR 20 Dec 2025 : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नाबालिग का अपहरण करने वाले, चाकूबाज और अवैध शराब बेचने वालों समेत 11 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत