Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IndiGo Flight Cancellations : इंडिगो के स्लॉट जब्त हो सकते हैं, संचालन में दिखी भारी लापरवाही

IndiGo Flight Cancellations , नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) पर सरकार का शिकंजा कसने की तैयारी है। बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिलेशन, देरी और परिचालन अव्यवस्था के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ती शिकायतों और एयरलाइन की ओर से स्थिति को नियंत्रण में न ला पाने पर अब केंद्र की मोदी सरकार इंडिगो के खिलाफ बड़ा कार्रवाई प्लान कर चुकी है। एयरलाइन कंपनी के लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल होने वाले हैं।

Fake Notification : सोशल मीडिया पर झूठा पुलिस भर्ती विज्ञापन, SP ने किया खंडन

बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन बन गए संकट

पिछले कुछ समय से इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर कैंसल हो रही हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से उड़ानें या तो घंटों देरी से चल रही हैं या अंतिम समय पर कैंसिल हो रही हैं। हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, होटल बुकिंग, बिजनेस मीटिंग और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। यह स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

सरकार का रुख: सख्ती से होगी कार्रवाई

एविएशन मंत्रालय ने इंडिगो के हालात को गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा है कि कंपनी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एयरलाइन संचालन नियमों, DGCA दिशानिर्देशों और यात्रियों के अधिकारों के उल्लंघन पर कंपनी के खिलाफ कई स्तरों पर कार्रवाई की जाएगी।

लोगों में बढ़ता आक्रोश

लगातार उड़ानें कैंसल होने से यात्रियों में भारी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर हजारों शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी न तो सही समय पर जानकारी दे रही है और न ही रिफंड/कंपेंसेशन को लेकर पारदर्शिता दिखा रही है। कई यात्रियों ने अपनी दिक्कतों के वीडियो साझा किए हैं, जिन्हें देखते हुए सरकार और DGCA अब सख्त हो गई है।

About The Author