Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Supari Gang Arrested In Chhattisgarh

Supari Gang Arrested In Chhattisgarh

Supari Gang Arrested In Chhattisgarh : हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार जलाने का मामला सुलझा, सुपारी किलिंग की साजिश का खुलासा; 5 आरोपी गिरफ्तार

बालोद। हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह सिर्फ कार जलाने की घटना नहीं थी, बल्कि सुपारी लेकर जिला अध्यक्ष पर हमले की साजिश रची गई थी। हालांकि घर पर लगे CCTV कैमरे की वजह से आरोपी अपनी योजना को अंजाम नहीं दे सके और दबाव में आकर सिर्फ कार में आग लगाकर मौके से फरार हो गए।

Indigo Flights Cancelled : देशभर के एयरपोर्ट पर हंगामा हजारों यात्री फंसे, रोस्टर गड़बड़ी से बढ़ा संकट

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच की और 5 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों को हमले की सुपारी दी गई थी। हालांकि कैमरे की मौजूदगी और पकड़े जाने के डर से वे अपनी असली योजना को छोड़कर कार में आग लगाकर भाग गए।

पुलिस अब सुपारी देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से पूर्व नियोजित अपराध है और इससे जुड़े हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय स्तर पर इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

About The Author