CG Criem News , सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एकतरफा प्यार के चलते दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने खुद जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद दोनों को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक काफी समय से नाबालिग से एकतरफा प्रेम करता था और उससे बातचीत करने की कोशिश करता था। नाबालिग द्वारा लगातार इनकार किए जाने पर युवक मानसिक रूप से तनाव में था। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर आरोपी लड़की से मिलने पहुंचा और अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से भागने लगा और रास्ते में लोगों को डराने के लिए चाकू लहराता रहा। कुछ दूरी जाने के बाद उसने जहर पी लिया और वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को अंबिकापुर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है, वहीं आरोपी युवक भी गंभीर अवस्था में है। प्रारंभिक जांच में इसे एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है। भटगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही घटना स्थल से बरामद चाकू को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी सच्चाई पीड़िता के बयान और युवक के ठीक होने के बाद ही सामने आ पाएगी। इस सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल पैदा कर दिया है।



More Stories
Bhilai Briefcase Theft : भिलाई में उद्योगपति के ब्रीफकेस से 2 लाख रुपए चोरी करने वाले कर्मचारी गिरफ्तार
Raigarh Elephant Cub Death : रायगढ़ में हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
CG NEWS : बिलासपुर में मनरेगा कार्यों के चयन में नई तकनीकी प्रक्रिया लागू