Indigo flight cancelled : नई दिल्ली। मंगलवार से शुरू हुई इंडिगो उड़ानों की लगातार रद्दीकरण की समस्या ने देशभर के यात्रियों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। भारी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी, जिसके बाद रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए अतिरिक्त व्यवस्था शुरू कर दी है। यात्रियों की मांग और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देशभर की 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं। इसके साथ ही चार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
आज का राशिफल: सफलता और खुशियों से भरा दिन, निवेश और परिवार में लाभ के संकेत
दक्षिणी रेलवे ने सबसे ज्यादा कोच जोड़े
रेलवे के मुताबिक, साउदर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सबसे अधिक एक्स्ट्रा कोच जोड़े हैं।
-
18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर कोच लगाए गए हैं।
-
ये कोच 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगे, जिससे दक्षिणी क्षेत्रों में यात्रा क्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होगी।
उत्तरी रेलवे ने भी बढ़ाई क्षमता
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नॉर्थर्न रेलवे ने भी तुरंत कदम उठाया है।
-
8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़े गए हैं।
-
ये व्यवस्था आज से लागू हो गई है, जिससे उत्तरी रूट्स पर सीट उपलब्धता काफी बढ़ गई है।
पश्चिमी रेलवे ने भी की व्यवस्था मजबूत
वेस्टर्न रेलवे ने भी चार से अधिक डिमांड वाली ट्रेनों में
-
3AC और 2AC कोच जोड़कर उन्हें और अधिक क्षमता वाली बनाया है।
-
यह सुविधा 6 दिसंबर 2025 से लागू होगी।
भीड़ कम करने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का एलान
रेलवे ने अतिरिक्त कोचों के साथ-साथ चार स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की है, ताकि फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को दूसरे विकल्प मिल सकें।
1. गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर स्पेशल (05591/05592)
-
7 से 9 दिसंबर 2025 के बीच चार ट्रिप।
2. नई दिल्ली – शहीद कैप्टन तुषार महाजन – नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02439/02440)
-
6 दिसंबर 2025 को चलेगी।
3. नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001)
-
6 और 7 दिसंबर 2025 को सेवा।
4. हज़रत निज़ामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080)
-
6 दिसंबर 2025 को वन-वे सेवा।
यात्रियों को मिली राहत
इंडिगो की रद्द हो रही उड़ानों के कारण बढ़ती परेशानी के बीच रेलवे की इस कार्रवाई से यात्रियों को काफी राहत मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है, ऐसे में रेलवे की यह त्वरित व्यवस्था काफी मददगार साबित होगी।



More Stories
South Africa Firing : हमलावरों ने अचानक खोली गोलियां, मौके पर मची अफरा-तफरी
अरुणाचल में जासूसी नेटवर्क बेनकाब, पाकिस्तान कनेक्शन से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
CBI Action : प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के बदले लेता था रिश्वत, अफसर गिरफ्तार