Jewelery Shop Attack , सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में गुरुवार (4 दिसंबर 2025) देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शहर के अति व्यस्त मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स को नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाया। दो हथियारबंद लुटेरे ज्वेलरी शॉप में घुसे और पिस्टल की नोंक पर कर्मचारियों और दुकान मालिक को धमकाते हुए लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट लिए।
कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई वारदात
रात लगभग 8 बजे, जब बाजार बंद होने की तैयारी चल रही थी, तभी दो नकाबपोश बदमाश अचानक दुकान में घुस आए। उन्होंने तुरंत पिस्टल निकालकर दुकान मालिक ओम सोनी पर तान दी और उन्हें कैश निकालने की धमकी दी। बदमाशों ने दुकान की लाइट बंद करने को कहा और इस अफरातफरी में लगभग एक लाख रुपए नकद और तीन बड़े बैगों में भरे सोने-चांदी के कीमती आभूषण समेट लिए।
ग्राहकों और स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत
वारदात को अंजाम देने के बाद जब दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए भाग रहे थे, तभी दुकान मालिक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्राहकों और स्थानीय लोगों ने लुटेरों का बहादुरी से पीछा किया। पीछा करने के दौरान, मिनी स्टेडियम के पास जंगल के किनारे भीड़ ने एक नकाबपोश बदमाश को दबोच लिया। हालांकि, उसका दूसरा साथी तीन बैग में से दो बैग लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 घंटे में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) किरण चव्हाण दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। एसपी ऑफिस से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया। एसपी ने तुरंत पूरे इलाके की नाकेबंदी करने और फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित करने का निर्देश दिया।
पुलिस की सघन घेराबंदी और वार रूम से लगातार मॉनिटरिंग के कारण फरार हुआ दूसरा आरोपी भी घटना के सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे लूटे गए आभूषण और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।



More Stories
Bhilai Briefcase Theft : भिलाई में उद्योगपति के ब्रीफकेस से 2 लाख रुपए चोरी करने वाले कर्मचारी गिरफ्तार
Raigarh Elephant Cub Death : रायगढ़ में हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
CG NEWS : बिलासपुर में मनरेगा कार्यों के चयन में नई तकनीकी प्रक्रिया लागू