Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Gurugram Accident : तेज रफ्तार का कहर दिल्ली नंबर की सेंट्रो ने ली 58 वर्षीय व्यापारी की जान

Gurugram Accident , गुरुग्राम : देश की हाईटेक सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाली हिट एंड रन की घटना सामने आई है। सुबह की सैर पर साइकिलिंग के लिए निकले 58 वर्षीय जाने-माने बिजनेसमैन अमिताभ जैन को एक तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Bilaspur Incident : हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा गौवंश से दुष्कर्म का वीडियो वायरल, पुलिस थाने का घेराव

 दुर्घटना का LIVE वीडियो

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका फुटेज देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सुबह करीब 7:15 बजे अमिताभ जैन सड़क के किनारे अपनी साइकिल पर चल रहे थे। तभी पीछे से आई सफेद रंग की हुंडई सेंट्रो कार ने अचानक भयानक गति से उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल चालक अमिताभ जैन उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके पर रुका तक नहीं और फरार हो गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

व्यवसाय जगत का जाना-पहचाना नाम

मृतक अमिताभ जैन (58 वर्ष) व्यवसाय जगत में एक जाना-पहचाना नाम थे और उनका मुख्य व्यवसाय दवाइयों (Medicine) का था। वह स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक थे और पिछले कई सालों से रोजाना सुबह साइकिलिंग करते थे। उनका परिवार भी उच्च शिक्षित है; उनका बेटा लंदन में आईटी सेक्टर में कार्यरत है, जबकि बेटी बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती है।

पुलिस की जांच और कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएलएफ फेज 2 थाना में अज्ञात कार चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने सेंट्रो कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान कर ली है, जो दिल्ली के एक पते पर पंजीकृत है। हालांकि, पुलिस जब कार मालिक के पते पर पहुंची तो कार और चालक दोनों ही गायब मिले। पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में कार की अत्यधिक तेज रफ्तार को ही हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों पर चिंता बढ़ा दी है।

About The Author