Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Crime News : जांजगीर-चांपा में प्रोफेसर का अपहरण और लूट का खुलासा, शिक्षक और सीएएफ जवान निकला मास्टरमाइंड

Chhattisgarh Crime News : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रोफेसर के अपहरण और लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में पुलिस ने चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि घटना का मास्टरमाइंड एक शिक्षक और छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) का जवान निकला, जो लंबे समय से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित था। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पाँच मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं।

Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद बढ़ी चर्चा, यूजर्स बोले— ‘नया नाटक शुरू!’

कैसे हुआ पूरा मामला?

प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने 1 दिसंबर 2025 को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया। जैसे ही वे पहुंचे, आरोपियों ने उन्हें अगवा कर लिया और सुनसान जगह ले गए।

इस दौरान आरोपियों ने—

  • 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी

  • प्रोफेसर के साथ मारपीट की

  • डराने-धमकाने के लिए उनका न्यूड वीडियो बनाया

  • वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैंक से 14 लाख रुपये निकालवाए

प्रोफेसर के विरोध करने और अपनी जमा पूंजी नहीं देने की बात कहने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद प्रोफेसर ने बैंक वापस जाकर पैसा जमा करा दिया और पुलिस में शिकायत की।

पुलिस ने ऐसे किया मामला उजागर

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सुरागों के आधार पर तेजी से जांच शुरू की।
नतीजतन, पुलिस ने—

  • चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

  • एक नाबालिग को हिरासत में लिया

  • मास्टरमाइंड शिक्षक और CAF जवान की पहचान की

  • घटना में उपयोग हुए फोन और वाहन जब्त किए

पुलिस के अनुसार, मास्टरमाइंड काफी समय से अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था।

मामला क्यों है गंभीर?

यह घटना न सिर्फ अपहरण और उगाही का मामला है, बल्कि इसमें ब्लैकमेलिंग और साइबर-धमकी का भी स्वरूप शामिल है। प्रोफेसर के न्यूड वीडियो बनाकर पैसे वसूलने का तरीका क्राइम का नया और खतरनाक रूप दर्शाता है।

पुलिस ने किया चेतावनी जारी

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि—

  • किसी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें

  • किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें

  • संदिग्ध गतिविधि दिखे तो 112 या नजदीकी थाना से संपर्क करें

About The Author