CG Weather Alert , रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रात और सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद पूरे प्रदेश में ठंड और तीखी हो सकती है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2–3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की अतिरिक्त गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाएँ छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रही हैं। फिलहाल प्रदेश में किसी भी प्रकार की वर्षा की संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। दिन में हल्की धूप रहने के बावजूद सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ेगी।
प्रदेश के उत्तरी जिलों—सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर और जशपुर—में तापमान के और नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मैदानी इलाकों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में भी रात के तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने भी किसानों को सुबह के समय खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने का सुझाव दिया है, ताकि ठंड से होने वाले स्वास्थ्य पर असर से बचा जा सके।
अगले कुछ दिनों में प्रदेश में शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है, यदि उत्तर भारत से ठंडी हवाएँ इसी तरह जारी रहीं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि दिसंबर का दूसरा सप्ताह छत्तीसगढ़ में इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रातें ला सकता है।



More Stories
Congress Protest In Bhilai : पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी पर 6 गिरफ्तार
Techno Party Violence : होटल मैनेजर से पूछताछ तेज, जांच के घेरे में आयोजन
CG News : खुद को सीमा सुरक्षा बल का जवान बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था आरोपी