Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Crime News : शादी समारोह में विवाद के बाद मर्डर, बीच-बचाव करने आए युवक की चाकू मारकर हत्या; 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग शामिल

Crime News : बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतोरी में आयोजित एक शादी समारोह में मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। चुलमाटी कार्यक्रम के दौरान नाचते समय दो युवकों का हाथ टकराना इतना भारी पड़ गया कि विवाद मारपीट में बदल गया और बीच-बचाव करने आए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

हाथ टकराने पर बढ़ा विवाद, मारपीट में बदल गई बात

जानकारी के अनुसार, ग्राम खपरी निवासी कुश यादव अपने दोस्त बादल निषाद की चुलमाटी में शामिल होने 28 नवंबर की शाम लगभग 7:30 बजे बरतोरी पहुंचा था। सभी लोग डीजे की धुन पर भीम पटेल के घर के पास नाच रहे थे। इसी दौरान नाचते समय कुश का हाथ संदीप निषाद से टकरा गया।

इस पर संदीप भड़क गया और कुश को गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद संदीप के अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और मिलकर कुश को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

Ratna Jyotish : सूर्य के अशुभ प्रभाव में माणिक्य क्यों? ,चंद्रमा कमजोर हो तो मोती पहनें

बीच-बचाव के लिए आए चाचा पर चाकू से हमला

मारपीट देख कुश के चाचा बड़कू उर्फ रामभजन यादव बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया।

इसी दौरान बरतोरी के ही एक युवक ने चाकू निकाला और बड़कू के सीने में लगातार तीन वार कर दिए। चाकू उनके बाएं सीने, माथे और आंख के नीचे लगा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े।

अस्पताल ले जाते समय मौत

घटना की जानकारी मिलते ही भीम पटेल, विजय निषाद और मृतक के पिता रामभरोस वहां पहुंचे। वे बड़कू को बिल्हा अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

6 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 2 बालिग और 4 नाबालिग शामिल हैं।

पीड़ित कुश यादव की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

गांव में पसरा मातम, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

घटना के बाद ग्राम बरतोरी में शोक और आक्रोश दोनों माहौल देखने को मिला। पुलिस अब बाकी संबंधित लोगों से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू की तलाश कर रही है।

About The Author