Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

200 Units Half Electricity Bill Scheme CG : 1 दिसंबर से 200 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना लागू, जानें कौन नहीं ले पाएगा फायदा

200 Units Half Electricity Bill Scheme CG :  बिजली बिल बढ़ने से उपभोक्ताओं में आक्रोश के बीच सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना को और बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया है। अधिकारी जानकारी दे रहे हैं कि दिसंबर 2025 से धमतरी संभाग के करीब 30,000 घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक के बिजली बिल में छूट का लाभ मिलेगा।

Ratna Jyotish : सूर्य के अशुभ प्रभाव में माणिक्य क्यों? ,चंद्रमा कमजोर हो तो मोती पहनें

 200 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना क्या है?

  • पहले यह योजना केवल 100 यूनिट बिजली खपत तक लागू थी।

  • अब इस योजना का दायरा बढ़ाकर 200 यूनिट तक कर दिया गया है।

  • इसका उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली लागत को कम करना और बिजली बिल पर आर्थिक बोझ घटाना है।

 कौन नहीं ले पाएगा लाभ?

  • इस योजना का लाभ केवल घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।

  • कामर्शियल उपभोक्ता, पंप कनेक्शन वाले किसान और अन्य गैर-घरेलू कनेक्शनधारी इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

  • यदि कोई उपभोक्ता 201 यूनिट या उससे अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

पिछले आंकड़े

  • सितंबर 2025 में 100 यूनिट हाफ बिजली योजना के तहत 41,174 उपभोक्ताओं को लाभ मिला।

  • इस छूट की कुल राशि ₹40,77,383 थी।

  • अब 200 यूनिट तक योजना बढ़ने के बाद और अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिलने की उम्मीद है।

About The Author