नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ECI) ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया की समय-सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी है। आयोग ने नया संशोधित शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार अब एन्यूमरेशन, बूथों के पुनर्गठन, ड्राफ्ट रोल की पब्लिकेशन, क्लेम और ऑब्जेक्शन की पूरी प्रक्रिया नई तारीखों के अनुसार संपन्न होगी।
क्यों बढ़ाई गई डेडलाइन?
चुनाव आयोग के अनुसार कई राज्यों ने पुनरीक्षण प्रक्रिया में और समय की मांग की थी, जिससे मतदाता सूची को और अधिक सटीक और अद्यतन किया जा सके। उसी को ध्यान में रखते हुए ECI ने SIR की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया।
Raipur business woman : महिला कारोबारी के शॉप में तोड़फोड़ और गाली-गलौज, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
संशोधित शेड्यूल के अनुसार आगे होंगी ये प्रक्रियाएँ
नए शेड्यूल में निम्न प्रमुख चरण नई तारीखों के मुताबिक होंगे—
-
एन्यूमरेशन (Enumeration)
-
बूथ और पोलिंग स्टेशन का पुनर्गठन (Re-organization)
-
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की पब्लिकेशन (Draft Roll Publication)
-
क्लेम और ऑब्जेक्शन दर्ज करने की प्रक्रिया
इसके साथ ही अंतिम मतदाता सूची की तैयारी भी संशोधित टाइमलाइन के अनुसार पूरी की जाएगी।
किन राज्यों में लागू होगा नया शेड्यूल?
ये संशोधित तिथियाँ 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होंगी, जहां वर्तमान में SIR प्रक्रिया चल रही है।
चुनाव आयोग का कहना है कि नई समय-सीमा के चलते योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और गलतियों को सुधारने का अधिक अवसर मिलेगा।



More Stories
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!