रायपुर/आरंग: रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र स्थित लवली ढाबा में हुई एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने ढाबे में ही काम करने वाले मिस्त्री चुन्नू टंडन (35 वर्ष) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
घटना 25 नवंबर की है, जब ढाबा संचालक सजल चंद्राकर किसी काम से रायपुर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने ढाबे के स्टाफ रूम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में देखा, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और आरंग पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू की।
पुलिस ने जब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ढाबे के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की, तो वहां कार्यरत मिस्त्री चुन्नू टंडन पर शक गहराया। पूछताछ के दौरान आरोपी चुन्नू बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार (आलाजरब) भी जब्त कर लिया है। आरोपी मूल रूप से महासमुंद जिले के तुमगांव का रहने वाला है।



More Stories
दुर्ग पुलिस का ‘POLICE’ मंत्र – साइबर अपराध से बचने का अचूक उपाय
DG-IG Conference Raipur : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक
रायपुर: पुलिस कॉलोनी अमलीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘संविधान दिवस’, ठंड पर भारी पड़ा लोगों का उत्साह