Kabaddi Champion , सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से आज सुबह एक बड़ी सुरक्षा घटना सामने आई है। फूलबगड़ी थाना क्षेत्र के गोगुंडा जंगल-पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, इसी दौरान रास्ते में लगाए गए IED पर पैर पड़ने से जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई है।
Marksheet Error : सरकारी स्कूल में लापरवाही छात्र की दो मार्कशीट, दो रिजल्ट
एरिया डोमिनेशन के दौरान हुआ अचानक विस्फोट
जानकारी के अनुसार, DRG और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम नियमित सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। गोगुंडा पहाड़ी से गुजरते समय IED ट्रैप में उनका सामना हुआ। टीम को विस्फोटक के बारे में भनक लगने से पहले ही जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिससे महिला आरक्षक मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ी।
महिला आरक्षक की हालत गंभीर, तुरंत की गई चिकित्सा शुरू
साथी जवानों ने तुरंत उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिया। सिर, पैरों और शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आने की जानकारी सामने आई है। उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल से तुरंत रायपुर रेफर करने का निर्णय लिया गया।
हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा
अधिकारियों ने तत्काल हेलीकॉप्टर की मांग की और घायल महिला आरक्षक को एयरलिफ्ट कर रायपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
IED ब्लास्ट की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। आशंका है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की मूवमेंट को निशाना बनाकर IED लगाया हो। पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
सुकमा SP और अन्य उच्च अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। घायल महिला आरक्षक के बेहतर उपचार के निर्देश जारी किए गए हैं।
नक्सल बेल्ट में IED का बढ़ता खतरा
इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से IED घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। सुरक्षा बलों ने सावधानी बढ़ाने और तकनीकी उपकरणों के उपयोग को और मजबूत करने की बात कही है।



More Stories
Chhattisgarh में चेतना महोत्सव के दौरान हड़कंप: मधुमक्खियों के हमले से मची अफरा-तफरी, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री को रोकना पड़ा भाषण
CG NEWS : भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य समेत 5 प्राध्यापक सस्पेंड, PM-USHA मद की राशि में की थी अफरा-तफरी
Ruckus Over Prabhas’ Entry : प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप