Hans Vahini Vidya Mandir controversy : सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नर्सरी में पढ़ने वाले 4 साल के बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर दो शिक्षिकाओं ने अमानवीय और तालिबानी सजा दी। बच्चे को टी-शर्ट के सहारे पेड़ में लटकाकर दंड दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। पुलिस और शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : राम मंदिर शिखर पर आज लहराएगी 22 फीट की ध्वजा, पीएम मोदी अयोध्या में
टी-शर्ट से पेड़ पर लटकाकर दी गई क्रूर सजा
घटना रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम नारायणपुर स्थित निजी विद्यालय हंस वाहिनी विद्या मंदिर की है।जानकारी के अनुसार, नर्सरी कक्षा का 4 वर्षीय बच्चा ने होमवर्क नहीं किया था और कुछ शरारत भी की थी। आरोप है कि इसी बात पर दो शिक्षिकाओं ने बच्चे को उसकी टी-शर्ट उठाकर पेड़ से बांधा और उसे हवा में लटका दिया।इस घटना को वहीं मौजूद किसी बच्चे या ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही हंगामा, परिजन पहुंचे स्कूल
वीडियो सामने आते ही बच्चे के परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और उन्होंने शिक्षिकाओं व प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
घटना की गंभीरता देखते हुए
-
रामानुजनगर पुलिस
-
बीईओ डीएस लकड़ा
मौके पर पहुंचे और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।
ग्रामीणों का बड़ा आरोप: पहले भी हो चुकी हैं अमानवीय सज़ाएं
स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि:
-
स्कूल में पहले भी बच्चों को अमानवीय सजा दी गई है।
-
यहां तक कि कुछ बच्चों को कुएँ में लटकाने तक की घटनाएं हुई हैं।
हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
स्कूल संचालक का विवादित बयान—आक्रोश और बढ़ा
स्कूल के संचालक सुभाष शिवहरे ने इस मामले में बेहद विवादित और गैरजिम्मेदार बयान दिया। उन्होंने कहा—
“आजकल के बच्चे उधण्ड और हाईब्रिड हैं, इन्हें डराने के लिए ऐसा करना पड़ता है।”उनके इस बयान ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और बढ़ा दिया। इससे स्कूल प्रबंधन की बच्चों की सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक समझ पर भी गंभीर सवाल उठे हैं।
शिक्षा विभाग और पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल शिक्षा विभाग ने विद्यालय में कड़ी जांच शुरू कर दी है।दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है और परिजनों ने कठोर दंड की मांग की है।



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया