वेतन-पदोन्नति की जंग: आदिवासी विकास विभाग का कल होगा घेराव, विन्देश्वर रौतिया और सुरेश ढीढी भरेंगे हुंकार
मुंगेली/फुलगढ़ (24 नवंबर 2025): आदिवासी विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर अब निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार हैं। वेतनमान, पदोन्नति और अन्य सेवा-संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कल, 25 नवंबर (मंगलवार) को मुंगेली के फुलगढ़ स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय का विशाल घेराव किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेश चौरे ने बताया कि यह प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। आंदोलन को मजबूती देने के लिए संघ के प्रांताध्यक्ष श्री विन्देश्वर राम रौतिया के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लघु वेतन संचालनालयीन कर्मचारी संघ (इंद्रावती भवन, नया रायपुर) के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार ढीढी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। राजधानी रायपुर के प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति से इस आंदोलन को नई धार मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- सभी जिला अध्यक्ष, तहसील/ब्लॉक अध्यक्ष, और विभागीय संयोजकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
- घेराव के माध्यम से विभाग पर तत्काल ठोस निर्णय लेने का दबाव बनाया जाएगा।
- घेराव के पश्चात, प्रांताध्यक्ष और श्री सुरेश कुमार ढीढी के नेतृत्व में रणनीतिक बैठक होगी।
संघ ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों की जायज मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई