Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Jashpur Student Death : छेड़छाड़ के आरोपों से दहली छात्रा ने दी जान, प्रिंसिपल पर बदसलूकी का गंभीर आरोप

Jashpur Student Death , जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल है। परिजनों और सहपाठियों के आरोपों के बाद मामला और भी संगीन होता दिखाई दे रहा है।

Naxalite surrender 2025 : नक्सली नेता सोनू दादा जल्द करेगा सरेंडर, तीन राज्यों की सरकारों को भेजा पत्र, 15 फरवरी तक मांगा समय

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा लगातार गलत नीयत से छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसके चलते छात्रा गंभीर तनाव में थी। उन्होंने बताया कि छात्रा कई बार इस बारे में शिकायत भी करना चाहती थी, लेकिन डर और दबाव के चलते चुप रही।

घटना की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने स्कूल स्टाफ, हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसडीओपी ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्कूल परिसर, हॉस्टल के कमरे और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की जा रही है। डिजिटल साक्ष्यों, कैमरा फुटेज और छात्रा की बातचीत को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।

स्थानीय लोगों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, महिला एवं बाल संरक्षण इकाई की टीम भी मामले में शामिल हो गई है और परिजनों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। छात्रा की मौत ने स्कूल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समुदाय और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author