Short Circuit Fear , दुर्ग। जिले के मुरमुंदा गांव स्थित श्री साईं इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। रात लगभग 12 बजे के आसपास हुए हादसे में फैक्ट्री परिसर से अचानक धुआं और तेज लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना दुर्ग दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं। फैक्ट्री में गद्दे, फोम और कच्चे माल की बड़ी मात्रा में मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे हालात गंभीर हो गए। दमकल कर्मियों ने लगातार 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
फैक्ट्री संचालक अश्वनी वर्मा ने बताया कि हादसे में तैयार माल, कच्चा स्टॉक, मशीनरी और गोदाम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
रातभर हुए इस हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर के आसपास के ग्रामीण काफी चिंतित रहे। हालांकि, आग नियंत्रण में आने के बाद किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दमकल विभाग का कहना है कि यदि समय पर सूचना न मिलती, तो आग और भी भयानक रूप ले सकती थी। विभाग ने फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच और अग्नि सुरक्षा मानकों के पालन की सलाह दी है।
यह घटना फिर एक बार स्पष्ट करती है कि औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी सिस्टम का सुदृढ़ होना कितना जरूरी है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया