रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे एसआईआर (सिटिजन इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) सर्वे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा ने सर्वे में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को औपचारिक रूप से लिखित शिकायत सौंपी है। भाजपा का कहना है कि यह सर्वे निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है और कई जगहों पर इसका दुरुपयोग होने की आशंका है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सर्वे के दौरान संवेदनशील जानकारियाँ गलत तरीके से एकत्रित की जा रही हैं, जो चुनावी निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराने और सर्वे को तत्काल रोकने की मांग की है।
रायपुर के मंत्रालय इंद्रावती भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, आवारा सांड के घुसने की तस्वीर वायरल
शिकायत में यह भी कहा गया है कि एसआईआर सर्वे में नियुक्त कुछ कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं से अनावश्यक पूछताछ की जा रही है, जिससे आम नागरिकों में भ्रम और असंतोष बढ़ रहा है। भाजपा का दावा है कि यह सर्वे निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है और चुनाव आचार संहिता के मद्देनज़र इसकी समीक्षा जरूरी है।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने भाजपा की शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आयोग ने कहा है कि मामले की प्रारंभिक पड़ताल के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
इधर, भाजपा का कहना है कि वह तब तक दबाव बनाए रखेगी जब तक सर्वे की पारदर्शिता को लेकर स्पष्टता नहीं मिल जाती। वहीं विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है।



More Stories
ताड़पाला क्षेत्र में कर्रेगुट्टा पहाड़ पर नया सुरक्षा कैंप स्थापित, डीआरजी–एसटीएफ–कोबरा ने दुर्गम परिस्थितियों में पूरा किया मिशन
247 Trains cancelled : कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा निर्णय, 247 ट्रेनें प्रभावित, 2 करोड़ से ज्यादा यात्री होंगे प्रभावित
15 दिनों में 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त, कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक—सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई