कबीरधाम। जिले में 3 नवंबर से जारी जिला सहकारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। लगभग दो सप्ताह से अधिक समय से ठप पड़े सहकारी गतिविधियों को फिर से सामान्य करने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलाकात कर हड़ताल स्थगन संबंधी पत्र सौंपते हुए आगामी दिनों में नियमित रूप से कार्य प्रारंभ करने की जानकारी दी।
कलेक्टर से चर्चा के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 15 नवंबर से धान खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ऐसे में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से अपना आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधियों का कहना था कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में देरी से किसानों को सीधे नुकसान हो सकता है, इसलिए जिला सहकारी संघ ने सार्वजनिक हित को प्राथमिकता देते हुए पुनः काम पर लौटने का फैसला किया।
संघ ने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी 21 नवंबर, शुक्रवार से अपनी-अपनी समितियों में नियमित कार्यों का निर्वहन शुरू कर देंगे, जिससे खरीदी केंद्रों पर लंबित कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। हड़ताल खत्म होने से न केवल सहकारी समितियों में प्रशासनिक गतिविधियाँ पटरी पर लौटेंगी, बल्कि धान खरीदी की गति भी बढ़ेगी।
हड़ताल स्थगन की घोषणा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, संयुक्त कलेक्टर आर. बी. देवांगन, उप पंजीयक सहकारिता जी. एस. शर्मा, खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम, जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सीसीबी नोडल अधिकारी आर. पी. मिश्रा सहित कई अधिकारी एवं जिला सहकारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संघ के निर्णय का स्वागत किया और भरोसा जताया कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
जिला प्रशासन ने भी हड़ताल समाप्त होने को सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि अब प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किसान हित में खरीदी कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ाए जाएंगे।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Conversion Case : गांव में चल रही प्रार्थना सभा की आड़ में हो रहा था धर्मांतरण, शिकायत के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका