Ovarabrij Chhalaang , कोरबा। पवन टॉकीज रेलवे फाटक के पास मंगलवार दोपहर एक युवक द्वारा ओवरब्रिज से अचानक छलांग लगाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक लगभग 25 फीट ऊंचे ओवरब्रिज पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान फाटक बंद था और सामने से एक मालगाड़ी आती दिखाई दे रही थी। ट्रेन के नजदीक पहुंचने से पहले ही युवक ने नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी।
छलांग लगते ही जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और दुकानदारों ने दौड़कर युवक को ट्रैक से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायल युवक को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घायल की पहचान कोरबा निवासी सुजीत बक्शी के रूप में की है। अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचकर युवक की स्थिति और घटना की जानकारी ले रहे हैं।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आसपास के लोगों ने युवक को पहले भी ब्रिज पर असामान्य तरीके से घूमते देखा था।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Ruckus Over Prabhas’ Entry : प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप
Raipur News : वीआईपी रोड के होटल में संदिग्ध हालत में मिलीं दो विदेशी महिलाएं
CG NEWS : जनजातीय विकास को मिलेगी नई गति, मुख्यमंत्री साय बोले- ‘सांसद संकुल परियोजना’ से रुकेगा पलायन और बढ़ेगा स्वरोजगार