Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Suspicious death of young man

Suspicious death of young man

Suspicious death of young man : होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे युवक की संदिग्ध मौत, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Suspicious death of young man : जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़), 20 नवंबर 2025। जिले के कालिका होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान कृशचंद देवांगन, निवासी जावलपुर, के रूप में हुई है। वह अपने साथ एक युवती के साथ होटल में रुका हुआ था, जो कि बिर्रा की रहने वाली बताई जा रही है।

Practical Exam : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा का टाइमटेबल घोषित किया

होटल में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया

पुलिस के अनुसार युवक और युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और इससे पहले दोनों की 2–3 बार मुलाकात हो चुकी थी।
15 नवंबर की रात दोनों जांजगीर के कालिका होटल में ठहरे हुए थे, तभी युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पेट से गोलियां मिलने का दावा, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं

पोस्टमार्टम के दौरान युवक के पेट में कुछ टैबलेट्स मिलने की जानकारी सामने आई है। हालांकि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई।डॉक्टरों ने विस्तृत जांच के लिए बिसरा को प्रिज़र्व किया है और नमूने रायपुर लैब भेजे जाएंगे।

बिसरा रिपोर्ट के बाद ही असली वजह होगी साफ

फिलहाल जांजगीर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत किस कारण हुई—

  • किसी दवाई/केमिकल के सेवन से,

  • स्वास्थ्य संबंधी समस्या से,

  • या किसी अन्य वजह से।

मामले ने क्षेत्र में बढ़ाई हलचल

युवक की अचानक मौत और होटल में युवती की मौजूदगी के कारण यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस संबंधित युवती से भी पूछताछ कर रही है और घटनाक्रम की पूरी क्रमवार जानकारी जुटा रही है।

About The Author